भागलपुर : पटाखे से अगलगी की घटना सामने आई है. देखते ही देखते पास के इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अलावा कई दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया. पटाखों की आवाज से कुछ देर के लिए इलाके में अफरातफरी मच गई.
भागलपुर: त्रिमूर्ति चौक के पास पटाखे की दुकान में लगी आग - भागलपुर का त्रिमूर्ति चौक
भागलपुर में पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गई. जिसकी वजह से आसपास की दुकानें भी जल गई. दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
पहले पटाखे की दुकान में लगी थी आग
मामला भागलपुर भीखनपुर गुंमटी नंबर तीन त्रिमूर्ति चौक के पास एक इलेक्ट्रोनिक दुकान में भीषण आग लग गयी. जिससे घंटों लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. वहीं आग के चपेट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि भीखनपुर गुमटी नंबर तीन त्रिमूर्ति चौक के पास हैप्पी इलेक्ट्रोनिक दुकान के बगल में एक दुकानदार पटाखा बेच रहा था. पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गयी. जिससे बगल के हैप्पी इलेक्ट्रोनिक दुकान सहित कई दुकान आग के चपेट में आ गया. जिससे लाखों का नुकसान हुआ.
स्थानीय लोगों ने अपनी स्तर से आग बुझाने की कोशिश की बाद में दमकल विभाग को जानकारी दी गई. बाद में दमकल कर्मियों ने किसी तरह का आग पर काबू पाया.