बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शास्त्रीय परीक्षा में गमछा ओढ़ छात्र ने दी परीक्षा, जानें क्या है मामला

केन्द्राधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा में बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर दो छात्र मोटरसाइकिल लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By

Published : Jun 9, 2019, 8:06 PM IST

छात्र

भागलपुर:शहर के संस्कृत कॉलेज में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय की परीक्षा में एक छात्र ने गमछा ओढ़ कर परीक्षा दी. दरअसल, परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र के बाहर मोटरसाइकिल लगाने को लेकर दो छात्रों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक छात्र का कपड़ा फट गया.

मारपीट होने के कारण करीब आधे घंटे तक परीक्षा बाधित रही. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया और परीक्षा शुरू करवाया. मारपीट करने का आरोप परीक्षा दे रहे छात्र और संस्कृत कॉलेज के क्लर्क के बेटे मनीष कुमार के बीच होने की बात बताई जा रही है. गौरतलब हो कि संस्कृत कॉलेज में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों का शास्त्रीय और उप शास्त्रीय परीक्षा भागलपुर के संस्कृत कॉलेज में 28 मई से चल रही है.

जानकारी देते केन्द्राधीक्षक

केन्द्राधीक्षकने दी जानकारी
केन्द्राधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा में बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर दो छात्र मोटरसाइकिल लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. उन्होंने बताया कि परीक्षा दे रहे छात्र जो बोंसी बांका जिले का रहने वाला है. उनके साथ स्थानीय लड़कों ने जो परीक्षा नहीं दे रहे हैं, उन्होंने मारपीट की.

छात्रों ने किया हंगामा
केन्द्राधीक्षक ने कहा कि मारपीट होने के कारण थाना इंचार्ज को सूचना दी गई. उन्हें मौके पर बुलाया गया और शांतिपूर्ण एग्जाम को शुरू करवाया गया. उन्होंने कहा कि मारपीट होने के कारण परीक्षा दे रहे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था. उन्हें समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया और परीक्षा शुरू कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details