बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौत को निमंत्रण ! रस्सी और पेड़ के सहारे विक्रमशिला सेतु से उतरते हैं किसान, देखें VIDEO

भागलपुर से एक हैरान करने वाला सच सामने आया है. किसान रस्सी और पेड़ का सहारा लेकर नवगछिया विक्रमशिला सेतु से 40 फीट नीचे उतरते हैं और मौत का सामना करते हैं. ऐसा तब करते हैं जब गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के बाद उन्हें खेत आने-जाने के लिए कोई और रास्ता नहीं बचता है. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 16, 2022, 4:34 PM IST

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के नवगछियाके किसान की लाचारी (Helplessness of Farmers) कुछ ऐसी है कि वो पेड़ व रस्सी के सहारेविक्रमशिला सेतुसे नीचे उतरते हैं. मजबूरी में रोज मौत को न्योता देते हैं. गंगा पर बने विक्रमशिला सेतु से गुजरने वाले लोग जब ये दृश्य देखते हैं तो उनके रौंगटे खड़े हो जाते हैं. किसानों को यहां पुल के नीचे के कुछ इलाकों और खेतों में आने-जाने के लिए मौत से सामना करना पड़ता हैं. पुरुष हो या महिलाएं, वो पुल से सटे पेड़ के सहारे ही करीब 40 फीट नीचे जमीन पर उतरते हैं जबकि बच्चों को जान हथेली पर रखकर रस्सी में बांधकर ऊपर से नीचे भेजा जाता है. मौत को चुनौती देता दृश्य काफी भयावह होता है लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. ईटीवी भारत की तरफ से गांव वालों से अपील है कि ऐसा जानलेवा शॉर्टकट न अपनाएं.

ये भी पढ़ें :भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका


विक्रमशिला सेतु से नीचे उतरने की मजबूरी:विक्रमशिला सेतु गंगा के दोनों पार भागलपुर और नवगछिया (Bhagalpur and Navgachia) होकर क्षेत्रों को जोड़ता है. इस पुल के ही आसपास राघोपुर और महादेवपुर गांव के किसान खेतीबाड़ी करते हैं. इन्होंने अपना बासा भी यहां बनाया है, लेकिन जब गंगा का पानी बढ़ता है तो इनके आवागमन का रास्ता ही बंद हो जाता है. पेट की मजबूरी इन्हें लाचार करती है और वो खतरनाक कदम ये उठाते हैं जो बड़ी अनहोनी को आमंत्रण देती है. किसी भी दिन बड़े हादसे का शिकार ये किसान हो सकते हैं.


गंगा का जलस्तर बढ़ा तो रास्ते हो गये बंद :भागलपुर मेंगंगा का जलस्तर (Ganga water level in Bhagalpur) बढ़ा तो ये क्षेत्र टापू बन जाता है. रास्ता बंद होने के बाद किसान नाव का सहारा लेकर आते-जाते हैं लेकिन अगर नाव उन्हें नहीं मिले तो वो ऐसा कदम उठाते हैं जिसे देखकर आपके रूह कांप जाएंगे. किसान बीच पुल से सटे कंटीले पेड़ का सहारा लेकर नीचे उतर जाते हैं.



बच्चे को जाल में बांधकर रस्सी के सहारे नीचे उतारते हैं किसान:करीब 40 से 45 फीट नीचे उतरने में महिला व पुरुष किसानों कुछ ही मिनट लगता है. वहीं उनके बच्चे जो पेड़ से नहीं उतर सकते, उन्हें वो रस्सी और बांस के डाले में बैठाकर नीचे उतारते हैं. कई बार जाल में बच्चे को बांधकर रस्सी के सहारे नीचे उतारा जाता (Bhagalpur News Update) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details