बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में खोला गया बिजली बिल काउंटर, लगी लोगों की कतार

करीब 50 दिनों बाद बुधवार को बिजली बिल काउंटरों का खोला गया. जिले में पहले दिन एक लाख से ज्यादा का कलेक्शन आया. काउंटर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोले जा रहे हैं.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 14, 2020, 3:05 PM IST

भागलपुरः कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन के लगभग डेढ़ महीने बाद बुधवार को बिजली बिल काउंटर खुला. जिसके बाद यहां उपभोक्ताओं की लंबी कतार लग गई. जिले के अलग-अलग काउंटरों पर एक लाख रुपए से अधिक का कलेक्शन हुआ. काउंटर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोले जा रहे हैं.

कराया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
काउंटरों पर सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था. लोग लाइन में दूरी बनाकर खड़े रहे. इसके लिए गोल घोरे भी बनाए गए थे. विद्युत आपूर्ति कार्य के अधीक्षण अभियंता श्रीराम सिंह ने बताया कि बिजली बिल भुगतान के लिए सभी काउंटर खोल दिए गए हैं.

बिजली बिल जमा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग

ऑनलाइन भी कर सकते हैं भुगतान
अधीक्षण अभियंता श्रीराम सिंह ने कहा कि उपभोगता ऑनलाइन भी बिजली बिला का भुगतान कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान करने पर उपभोगताओं को साढ़े तीन फीसदी की रियायत भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभाग की गाड़ी भी घूम रही है. लोग अपने इलाके में इस गाड़ी पर भी बिल का भुगतान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जिले में 16 करोड़ का कलेक्शन प्रभावित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details