बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी रैली में सीएम बोले- 'आज हर एक घर में लाइट जल रहा है लालटेन का जमाना खत्म हो गया'

भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में जनसभा किया. इस जनसभा में उन्होंने लोगों से कहा कि गलत सलत चक्कर मे मत पड़ियेगा.

सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Apr 4, 2019, 6:05 PM IST

भागलपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. बिहार में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में जनसभा किया. इस जनसभा में उन्होंने लोगों से कहा कि गलत सलत चक्कर मे मत पड़ियेगा. कुछ लोग सरकार में आकर मेवा खाना चाहते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई हैं. हर एक घर में लाइट जल रहा है लालटेन का जमाना खत्म हो गया. केंद्र सरकार भी हमें जो भी चाहिए सभी की पूर्ति कर रही है. आज हर घर से लड़कियां स्कूल जा रही हैं. इसको लेकर आप वोट करें हमने काम किया है, विकास किया है.

सीएम नीतीश कुमार का बयान.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चे को जरूर पढ़ाइए. सरकार बच्चों के लिए शिक्षा और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कौशल विकास जैसी योजनाएं चला रही है. आज कंप्यूटर का ज्ञान बहुत आवश्यक है. कौशल विकास के तहत युवाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

सीएम चुनावी सभा करने पहुंचे थे
भागलपुर के गोराडीह अंतर्गत मुक्तापुर गांव में नीतीश कुमार के चुनावी सभा को संबोधन करने आये थे. इस सभा में एनडीए के कई दिग्गजों मौजूद थे. इस रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ता कई दिनों से दिन रात तैयारी में जुटे हुए थे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details