अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ED की पूछताछ भागलपुरः बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र में तीनटंगा निवासी कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ईडी ने करीब 10 घंटो तक पूछताछ की. दरअसल ईडी ने इस महीने 4 अप्रैल को ही अखिलेश यादव की 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त की थी. जिसके बाद अब अखिलेश यादव के रिशतेदारों से पूछताछ की गई. ईडी को इसके रिश्तेदारों के पास से भी कुछ अहम सबुत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंःBhagalpur News: सृजन घोटाले के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज, हाजिर नहीं हुए तो संपत्ति होगी अटैच
10 घंटों तक लंबी पूछताछ: सोमवार को ईडी की तीन सदस्यीय टीम नवगछिया के गोपालपुर थाना पहुंच कर कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के तीन रिश्तेदारों दयानंद यादव, बैजनाथ यादव एवं एक अन्य महिला करीब 10 घंटो तक लंबी पूछताछ की. हालांकि ईडी ने इस कार्रवाई में क्या कुछ जानकारी मिली इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. क्या कुछ अहम सबुत हाथ लगे या नहीं इसके बारे में बताने से अधिकारी ने साफ मना कर दिया.
चल अचल संपत्तियों को किया गया जब्तः इससे पहलेअखिलेश यादव की जब्त की गई संपत्ति की राशि सरकारी दर के आधार पर है. इन चल और अचल संपत्तियों की संख्या 29 है. इसमें गोपालपुर में एक दर्जन से अधिक जमीन के प्लॉट और कुछ मकान शामिल है. आसपास के इलाकों में भी इनके जमीन के प्लॉट मौजूद हैं. इसमें सभी संपत्तियां अपराधिक गतिविधि के जरिए ही बनाई है. इस वजह से ईडी ने इसके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की है. अब ईडी ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर आज गोपालपुर थाना में ईडी के द्वारा अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से करीब 10 घंटो तक पूछताछ की है.