बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News : अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ED की पूछताछ, 10 घंटे तक चली कार्रवाई

भागलपुर के कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ईडी की लंबी पूछताछ हुई है. हालांकि ईडी ने इस कार्रवाई में क्या कुछ जानकारी मिली इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. दरअसल 4 अप्रैल को ही अखिलेश यादव की 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त की थी. जिसके बाद उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की गई है.

अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ED की पूछताछ
अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ED की पूछताछ

By

Published : Apr 25, 2023, 10:48 AM IST

अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ED की पूछताछ

भागलपुरः बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र में तीनटंगा निवासी कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से ईडी ने करीब 10 घंटो तक पूछताछ की. दरअसल ईडी ने इस महीने 4 अप्रैल को ही अखिलेश यादव की 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त की थी. जिसके बाद अब अखिलेश यादव के रिशतेदारों से पूछताछ की गई. ईडी को इसके रिश्तेदारों के पास से भी कुछ अहम सबुत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंःBhagalpur News: सृजन घोटाले के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज, हाजिर नहीं हुए तो संपत्ति होगी अटैच

10 घंटों तक लंबी पूछताछ: सोमवार को ईडी की तीन सदस्यीय टीम नवगछिया के गोपालपुर थाना पहुंच कर कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के तीन रिश्तेदारों दयानंद यादव, बैजनाथ यादव एवं एक अन्य महिला करीब 10 घंटो तक लंबी पूछताछ की. हालांकि ईडी ने इस कार्रवाई में क्या कुछ जानकारी मिली इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. क्या कुछ अहम सबुत हाथ लगे या नहीं इसके बारे में बताने से अधिकारी ने साफ मना कर दिया.

चल अचल संपत्तियों को किया गया जब्तः इससे पहलेअखिलेश यादव की जब्त की गई संपत्ति की राशि सरकारी दर के आधार पर है. इन चल और अचल संपत्तियों की संख्या 29 है. इसमें गोपालपुर में एक दर्जन से अधिक जमीन के प्लॉट और कुछ मकान शामिल है. आसपास के इलाकों में भी इनके जमीन के प्लॉट मौजूद हैं. इसमें सभी संपत्तियां अपराधिक गतिविधि के जरिए ही बनाई है. इस वजह से ईडी ने इसके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की है. अब ईडी ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर आज गोपालपुर थाना में ईडी के द्वारा अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से करीब 10 घंटो तक पूछताछ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details