भागलपुरः बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है, ऐसे में.बिहार सरकार ने प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लगाया है. नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक लगाया गया है. लेकिन भागलपुर में नाइट कर्फ्यू का खुला मजाक उड़ाया जा रहा है. प्रशासन के नाक के नीचे कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दुर्गा पूजा के नाम पर रात भर अश्लील गानेपर बार बालाएं जमकर ठूमका लगाती देखीं गईं.
इसे भी पढ़ेंःनवगछिया में दुकानदार खुलेआम उड़ा रहे DM के आदेश की धज्जियां, मनमाने तरीके से खोलते हैं दुकान
अश्लील गानों पर जमकर लगे ठुमके
दरअसल मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी गांव का है. जहां चैती दुर्गा के साथ-साथ रामनवमी भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को राम नवमी के अवसर पर ध्वजारोहण भी किया गया. ध्वजारोहण के साथ-साथ रामधुनीभी आयोजित की गई. रामधुनी समाप्त होने के बाद रात करीब 12 बजे से मंदिर परिसर में ही बार बालाओ को बुला कर अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ यहां जमा हुई.
3 लोग गिरफ्तार
कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज पर जरूर कोविड नियमों का पालन करने को लेकर बैनर पोस्टर लगाया गए थे, मास्क लगाकर कार्यक्रम स्थल में आने का निर्देश दिया गया था. लेकिन डांस प्रोग्राम के धुन में कोरोना गाइडलाइन किसे याद रहता. इस बारे में सुल्तानगंज के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष डॉ गौरव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम देर रात करीब 1 बजे के बाद शुरू हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को कुछ घंटे बाद मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को बंद करवाया और 8 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी ने बताया कि मौके से डीजे को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि शांति समिति की बैठक में ही कार्यक्रम नहीं करने को कहा गया था. बावजूद इसके कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो कानून का उल्लंघन है, ऐसे में इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी.