बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मालदा डिवीजन के DRM ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण - डीआरएम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि वे यहां दूसरी बार पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर से धनौरी तक विंडो निरीक्षण किया है. कुछ कमियां हैं, जिसको लेकर निर्देश दिया गया है.

bhagalpur railway station
डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 27, 2019, 11:12 PM IST

भागलपुर:मालदा डिवीजन के डीआरएम अपने एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को भागलपुर पहुंचे. डीआरएम ने भागलपुर जंक्शन के कोच यार्ड, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर सहित रेलवे के अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर गंदगी देख वहां मौजूद अधिकारी को फटकार लगाते हुए साफ रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगली बार जब वे यहां आए तो गंदगी नहीं दिखाई देनी चाहिए.

जमालपुर सुरंग का लिया जायजा
डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या एक पर बाल सहायता केंद्र में मौजूद कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उनके रजिस्टर को देखा. इससे पहले डीआरएम बुधवार को सुबह स्पेशल सैलून से भागलपुर पहुंचे और यहां से सीधे धनौरी सेक्शन का निरीक्षण करने रवाना हो गए. उनके साथ सभी ब्रांच के ऑफिसर भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जमालपुर सुरंग का भी जायजा लिया. भागलपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान वार्ड में बेहतर कार्य करने और साफ सफाई के लिए डीआरएम ने आईएसओ सर्टिफिकेट दिया. वहीं, स्टेशन परिसर को बेहतर साफ-सफाई रखने के लिए स्टेशन मास्टर को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:नवादा: डीलर की मनमानी की वजह से गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज, SDO ने दिए जांच के आदेश

4 महीने बाद मिलेगा दूसरा टिकट काउंटर
डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि वे यहां दूसरी बार पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर से धनौरी तक विंडो निरीक्षण किया है. कुछ कमियां हैं, जिसको लेकर निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि 4 महीने के बाद भागलपुर स्टेशन को दूसरा टिकट काउंटर मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details