भागलपुर: जिले के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्त्री रोग विभाग में कार्यरत महिला ड्रेसरों ने अपने सीनियर पर मानसिक रूप से परेशान करने और पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए अस्पताल अधीक्षक को एक आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि स्त्री रोग विभाग में कार्यरत सिस्टर और मैनेजर मानसिक रूप से परेशान करते हैं. साथ ही विभाग में भर्ती रोगियों से पैसा लेने के लिए उकसाते हैं और नहीं लेने पर काम से निकलवा देने की धमकी देते हैं.
सिस्टर और मैनेजर मरीजों से पैसा लेने को करते हैं मजबूर
आवेदन में बताया गया कि विभाग में कार्यरत सिस्टर इंदु, वीणा, बिंदूमाला, विनीता मैनेजर आभा कुमारी और सुनील गुप्ता साफ सफाई करने वाले को भी रोगियों से पैसा लेने के लिए उकसाते हैं और वह पैसा लेकर देते भी हैं. अस्पताल अधीक्षक ने आवेदन लेने के बाद जांच कराने की बात कहते हुए सभी ड्रेसर को काम पर लौटने को कहा है.