बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM को 'मोदी-2' आम चखाना चाहते हैं भागलपुर के मैंगो मैन, कोरोना के चलते लगा ग्रहण

भागलपुर जिले के तिलकपुर का जर्दालु आम अपने स्वाद और सुगंध के लिए प्रसिद्ध है. यही वजह है कि तिलकपुर के जर्दालु आम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य वीवीआईपी को भेंट के रूप में प्रतिवर्ष भेजा जाता रहा है. पिछले साल कोरोना की वजह से आम नहीं भेजा जा सका. इस साल भी आम भेजने पर संशय है.

Modi 2 mango
मोदी 2 आम

By

Published : May 28, 2021, 10:27 PM IST

भागलपुर: मैंगो मैन के नाम से प्रसिद्ध भागलपुर के अशोक चौधरी के अपमानों पर कोरोना के चलते इस साल भी पानी फिरता दिख रहा है. अशोक ने मोदी-2 नाम की आम की नई प्रजाति विकसित की है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अशोक की इच्छा थी कि उनके जर्दालु आम की तरह मोदी 2 आम का स्वाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लें, लेकिन कोरोना संक्रमणके चलते आम के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजे जाने पर संशय है.

यह भी पढ़ें-आम की अच्छी फसल नहीं होने से किसानों में मायूसी, कृषि विभाग पर लापरवाही का आरोप

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को हर साल भेजते हैं आम
भागलपुर जिले के तिलकपुर का जर्दालु आम (Mango)अपने स्वाद और सुगंध के लिए विख्यात है. मधुवन बगीचे के मालिक अशोक चौधरी ने जर्दालु आम के क्षेत्र में काम किया है. हर साल वह अपने बगीचे के जर्दालु आम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और अन्य वीवीआईपी को भेजते हैं. आम के शौकीन बड़े चाव से अशोक के बागीचे के आम का आनंद लेते हैं. पिछले वर्ष जर्दालु आम के सीजन के समय ही कोरोना महामारी का प्रकोप था, जिसके चलते अशोक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आम नहीं भेज पाए थे. इस साल भी कोरोना महामारी कहर बरपा रही है. इसके चलते अभी तक अधिकारियों से अशोक को आम दिल्ली भेजने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है.

देखें वीडियो

यह है 'मोदी-वन' और 'मोदी-टू' वेरायटी आम की कहानी
अशोक ने कहा "2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. उस वक्त मैंने मालदह और हीमसागर आम को क्रॉस कर मोदी-वन नाम का आम बनाया था. यह काफी अच्छा आम है. लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके पेड़ में हर साल आम फलता है."

अशोक चौधरी ने कहा "2019 में जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तक मैंने मोदी-2 नाम के आम को विकसित किया. इसके लिए मैंने गुलाबखास और अमेरिकी आम की प्रजाति इरविन को क्रॉस कराया था. यह आम काफी फलता है. पकने के बाद इसका रंग गुलाबखास की तरह हो जाता है. यह देखने में काफी सुंदर लगता है और हर साल इसके पेड़ पर फल लगता है.

मोदी टू प्रजाति का आम.

2007 से मेरे बागीजे का आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दिल्ली के अन्य वीवीआईपी को जा रहा है. कोरोना के चलते पिछले साल से थोड़ी परेशानी हो रही है. मैं जर्दालु के साथ मोदी-2 आम को भी प्रधानमंत्री को भेजना चाहता हूं. यदि यह आम प्रधानमंत्री तक जाता है तो मैं चाहूंगा कि यह आम हमारे प्रधानमंत्री आवश्य एक बार चखें."- अशोक चौधरी, मैंगो मैन

यह भी पढ़ें-लुटेरी दुल्हन: 13 बार शादी की, 13 युवकों को लूटा, सोनू की टोली के कारनामे सुनकर चौंक जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details