भागलपुर: मैंगो मैन के नाम से प्रसिद्ध भागलपुर के अशोक चौधरी के अपमानों पर कोरोना के चलते इस साल भी पानी फिरता दिख रहा है. अशोक ने मोदी-2 नाम की आम की नई प्रजाति विकसित की है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अशोक की इच्छा थी कि उनके जर्दालु आम की तरह मोदी 2 आम का स्वाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लें, लेकिन कोरोना संक्रमणके चलते आम के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजे जाने पर संशय है.
यह भी पढ़ें-आम की अच्छी फसल नहीं होने से किसानों में मायूसी, कृषि विभाग पर लापरवाही का आरोप
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को हर साल भेजते हैं आम
भागलपुर जिले के तिलकपुर का जर्दालु आम (Mango)अपने स्वाद और सुगंध के लिए विख्यात है. मधुवन बगीचे के मालिक अशोक चौधरी ने जर्दालु आम के क्षेत्र में काम किया है. हर साल वह अपने बगीचे के जर्दालु आम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और अन्य वीवीआईपी को भेजते हैं. आम के शौकीन बड़े चाव से अशोक के बागीचे के आम का आनंद लेते हैं. पिछले वर्ष जर्दालु आम के सीजन के समय ही कोरोना महामारी का प्रकोप था, जिसके चलते अशोक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आम नहीं भेज पाए थे. इस साल भी कोरोना महामारी कहर बरपा रही है. इसके चलते अभी तक अधिकारियों से अशोक को आम दिल्ली भेजने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है.