बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए DM ने की समीक्षा बैठक - bihar latest news

मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 14 जनवरी को सैंडिस कंपाउंड में पतंग प्रतियोगिता और जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jan 5, 2020, 11:47 AM IST

भागलपुरः आगामी 19 जनवरी को पूरे राज्य भर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में दिल्ली के सभी विभाग के अधिकारी एसडीओ और बीडीओ शामिल हुए.

बैठक करते अधिकारी

19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन
बैठक में प्रणव कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ और बीडीओ को सभी स्कूल के अभिभावक और शिक्षक के साथ बैठक करने का निर्देश दिया, जिससे अधिक से अधिक लोग मानव श्रृंखला में सम्मिलित हो सके. जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को 19 जनवरी के सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद करने का भी निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 14 जनवरी को सैंडिस कंपाउंड में पतंग प्रतियोगिता और जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया. वहीं, 16 जनवरी को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली सैंडिस कंपाउंड से शुरू होकर सुल्तानगंज तक जाएगी, पुनः वापस आकर समाप्त होगी. 14 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क मैपिंग का कार्य पूरा करने का भी आदेश दिया है. बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीओ और बीडीओ को पंचायत प्रतिनिधि और स्कूलों को बैनर पोस्टर और स्टिकर सहित मानव श्रृंखला के रूटों का मैप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

बैठक में शामिल अधिकारी

एंबुलेंस की होगी सुविधा
जिलाधिकारी ने मानव श्रृंखला वाले मार्गों पर प्रत्येक किलोमीटर पर अस्थाई शौचालय और पानी की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है. सिविल सर्जन को जगह-जगह पर सरकारी और निजी अस्पतालों की एंबुलेंस और दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details