बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जिला जज ने आरा रेलवे स्टेशन का किया दौरा, स्टेशन प्रबंधक को दिए आवश्यक निर्देश

जिला जज ने अधिकारियों के साथ अलग-अलग दिशा में जाकर बुकिंग काउंटर, यात्री सुविधाएं, पूछताछ केंद्र, कैंटीन, प्लेटफॉर्म और अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. साथ ही साफ-सफाई और कोरोना जागरूकता को लेकर लगातार अनाउंसमेंट आदि के कार्यों की समीक्षा की.

bhoj
bhoj

By

Published : Mar 22, 2020, 10:03 AM IST

भोजपुरः कोरोना के विश्वव्यापी प्रभाव के मद्देनजर जिला और सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी ने तमाम न्यायिक अधिकारियों के साथ आरा रेलवे स्टेशन का दौरा किया. साथ ही रेलवे परिसर और आने जाने वाली गाड़ियों में साफ-सफाई, कोरोना के मद्देनजर उठाया गए कदम आदि का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

फूलचंद चौधरी ने किया आरा रेलवे स्टेशन का दौरा
जिला जज ने अधिकारियों के साथ अलग-अलग दिशा में जाकर बुकिंग काउंटर, यात्री सुविधाएं, पूछताछ केंद्र, कैंटीन, प्लेटफॉर्म और अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. साथ ही साफ-सफाई और कोरोना जागरूकता को लेकर लगातार अनाउंसमेंट आदि के कार्यों की समीक्षा की. वहीं, रेलवे स्टेशन प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए. जिला और सत्र न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक व्यक्ति जो आरा स्टेशन से बाहर आएगा उसे हैंड वॉश करा कर ही बाहर आने दिया जाएगा.

निरीक्षण करते अधिकारी

रेलवे पुलिस बल को दिए गए व्यापक निर्देश
निरीक्षण में एडीजे राकेश कुमार सिंह, एडीजे त्रिभुवन यादव, एडीजे सुनील कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार, द्वितीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, भोजपुर रेलवे मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. इन अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा संपन्न कराने को रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस बल को व्यापक निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details