भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पंसल्ला बहियार में फसल चराने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.
फसल चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 4 की हालत गंभीर - फसल चराने को लेकर विवाद
खेत के मालिक फंटूश सिंह ने बताया कि पासवान टोला के हमेशा मूंग की फसल पर जानवर चरा देते थे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
कई लोग हुए घायल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंसल्ला बहियार में महेंद्र सिंह के खेत में पासवान टोला के लोग जबरन जानवरों को चरा रहे थे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने महेंद्र सिंह के 12 वर्षीय पोते पर लाठी से वार कर दिया. इस घटना में उसके सिर पर चोट लगी है. वहीं, फंटूश सिंह, मुन्ना सिंह और ऊगनदेव सिंह को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सुलतानगंज थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में खेत के मालिक फंटूश सिंह ने बताया कि हर रोज मूंग के फसल पर पासवान टोला के लोग अपने जानवार चरा देते थे. इस बात को लेकर लगातार विवाद कई दिनों से विवाद हो रहा था. इसी मामले को लेकर आज मारपीट हो गई. इसके बाद सुल्तानगंज थाने में दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है. सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष रामप्रीत पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है.