बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः बाइक की टक्कर को लेकर मेडिकल छात्र और स्थानीय लोग भिड़े, फूंक दी कई गाड़ियां

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मामले कि जांच जारी है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. मैं खुद इस मामले पर नजर बनाया हुआ हूं.

भागलपुर

By

Published : Oct 20, 2019, 1:54 PM IST

भागलपुरःमेडिकल कॉलेज के छात्र और स्थानीय लोगों के बीच हुए विवाद के बाद बरारी थाना से लेकर मायागंज चौक का इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. रात करीब 9:30 में शुरू हुआ बवाल देर रात तक चलता रहा. पुलिस स्थिति को संभालने में नाकाम दिख रही थी. हंगामा और मारपीट के दौरान दोनों तरफ से एक-दूसरे की 9 बाइकें आग के हवाले कर दी गयीं.

बाइक की टक्कर से हुआ विवाद
दरअसल, मायागंज मेडिकल कॉलेज के छात्र और स्थानीय दूध वाले की बाइक में टक्कर हो गई थी. जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के और भी छात्र वहां पहुंच गए और स्थानीय लोग भी जुट गए. फिर दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस के पसीने छूट गए.

पेश है रिपोर्ट

एसएसपी ने संभाला मोर्चा
स्थिति काबू न होता देख एसएसपी आशीष भारती खुद मोर्चा संभालने के लिए मौके पर पहुंचे. तब तक छात्र मेडिकल कॉलेज परिसर में जा चुके थे, लेकिन छात्रों ने मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया और एसएसपी की सुनने को तैयार नहीं थे और पुलिस से बदसलूकी करने लगे. फिर एसएसपी किसी तरह अस्पताल के अंदर दाखिल हुए और छात्रों को मनाने के कोशिश करते रहे.

दोनों तरफ से खूब हुई पत्थरबाजी

3 लिए गए हिरासत में
इस दौरान अस्पताल के अंदर मरीज काफी सहमे हुए थे और उनके परिजन भी काफी परेशान थे. छात्रों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. साथ ही 3 छात्रों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. छात्रों का कहना था कि घटना के बाद पुलिस को फोन करते रहे लेकिन एक घंटे तक पुलिस से बात नहीं हो सकी. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि छात्र मोहल्ले में आकर घर में घुसकर सभी को पीट रहे थे. हिरासत में लिए गए पटना अनुप कुमार, सत्यम कुमार और कटिहार के प्रीतम कुमार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

बाइक में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी

'मामले की हो रही जांच'
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मामले की जांच जारी है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. मैं खुद इस मामले पर नजर बनाया हुआ हूं. ठोस कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details