भागलपुर:क्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार ने लांबित मामलों को लेकर के रेंज के सभी डीएसपी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने 6 महीने या उससे पूर्व के आपराधिक मामले में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. इस दौरान डीआईजी ने पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया.
भागलपुर: DIG ने रेंज के सभी डीएसपी के साथ की बैठक, लांबित मामलों को निपटाने का निर्देश
डीआईजी सुजीत कुमार भागलपुर रेंज के सभी डीएसपी और एसडीपीओ के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने लंबित आपराधिक मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
'संगीन मामले में जल्द हो गिरफ्तारी'
इस मामले पर डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि भागलपुर रेंज के सभी डीएसपी और एसडीपीओ के साथ बैठक की गई है. बैठक में लंबित आपराधिक मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, इन कारणों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
'अपराधियों की जल्द हो गिरफ्तारी'
डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि बैठक में भागलपुर रेंज के नवगछिया, भागलपुर और कहलगांव के एसडीपीओ और डीएसपी ने हिस्सा लिया. यह बैठक 2 घंटों तक जारी रहा. जिसमें डीआईजी ने सभी डीएसपी से संगीन मामले और हाई प्रोफाइल मामलों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जरुरी है.