बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदार सिंघम की पाठशाला में DGP गुप्तेश्वर पांडे ने किया फोन, कहा- बहुत अच्छा काम कर रहे हैं आप - नाथनगर स्टेशन

सिंघम पासवान ने बताया कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नाथनगर थाना अध्यक्ष मो. सज्जाद के मोबाइल पर कहा कि सचिन पासवान से बात करनी है. जिसके बाद उन्होंने बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली. डीजीपी ने कहा आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jun 16, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 12:26 PM IST

भागलपुरः शहर के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी केबिन के पास चौकीदार सिंघम पासवान दो महीनों से गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं. उनके इस नेक काम के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने फोन कर हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी. इसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'सिंघम सर' कहते हैं बच्चे
चौकीदार सिंघम पासवान नाथनगर स्टेशन के पास ड्यूटी करते हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक बच्चे ने कहा कि सर हम लोगों का स्कूल बंद है आप हमें पढ़ाइए. जिसके बाद वे पाठशाला आयोजित कर बच्चों को पढ़ाने लगे. सिंघम पासवान इन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को 2 महीने से पढ़ा रहे हैं. बच्चे उन्हें प्यार से सिंघम सर कहते हैं.

देखें रिपोर्ट

बहुत अच्छा काम कर रहे हैं- डीजीपी
सिंघम पासवान ने बताया कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नाथनगर थाना अध्यक्ष मो. सज्जाद के मोबाइल पर कहा कि सचिन पासवान से बात करनी है. जिसके बाद उन्होंने बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली. चौकीदार ने बताया कि डीजीपी ने कहा आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पढ़ाते रहिए कोई दिक्कत हो तो हमें बताइएगा हम सभी चीजें उपलब्ध कराएंगे.

डीजीपी और चौकीदार सिंघम की ऑडियो क्लिप

बात करके बढ़ा हौंसला
चौकीदार ने बताया कि उन्हें डीजीपी से बात करके काफी अच्छा महसूस हो रहा है. इससे उनका हौंसला बढ़ा है और वे इसे जारी रखेंगे. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कई पुलिसकर्मियों को उनके काम के लिए बधाई दी और लगातार उनका हौसला बढ़ाया.

बच्चों को पढ़ाते चौकीदार सिंघम
Last Updated : Jun 16, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details