भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास विक्रमशिला ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से युवक का आधा सिर कुचला गया और उसका एक हाथ कटकर अलग हो गया है. मृतक की पहचान मुंगेर जिले के नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी स्थित चरौन निवासी शैलेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है.
भागलपुर: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मोबाइल बचाने के चक्कर में गई जान
मुंगेर का रहने वाला युवक शैलेश विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर अपने ससुराल जा रहा था. वह ट्रेन के पायदान पर बैठकर मोबाइल चला रहा था इसी दौरान मोबाइल हाथ से छूटकर गिरने लगा, जिसे बचाने के क्रम में वह भी ट्रेन से गिर गया. जहां ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
मोबाइल बचाने के चक्कर में ट्रेन से गिरा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के ने बताया कि युवक ट्रेन में गेट के पास बैठकर मोबाइल चला रहा था. मोबाइल हाथ से छूटकर नीचे गिरने लगा इसी दौरान मोबाइल बचाने के चक्कर में युवक भी ट्रेन से गिर गया. जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. लोगों ने घटना की सूचना नाथनगर स्टेशन प्रभारी को दी. लेकिन घटना के काफी देर बाद तक स्टेशन के कोई भी पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लोगों ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों और भागलपुर जीआरपी को सूचना दी. मौके पहुंचे मृतक के चचेरे भाई कुंदन कुमार चौधरी और साला राजा कुमार ने बताया कि मृतक दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. दो दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था. वह अपनी सालभर की बेटी और पत्नी से मिलने भागलपुर जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटनास्थल पर पहुंची भागलपुर जीआरपी ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया.