बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में सिंचाई विभाग के कर्मी की मौत, विपक्ष के नेताओं ने DIG से की कार्रवाई की मांग - भागलपुर खबर

पुलिस ने हिरासत में सिंचाई विभाग के कर्मी की मौत का मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. गुरुवार को महागठबंधन में शामिल दलों के नेता भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार से मिलने पहुंचे. सभी ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए भागलपुर सिटी एएसपी पूरण कुमार झा और बरारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह पर कार्रवाई की मांग की.

Bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Apr 1, 2021, 9:42 PM IST

भागलपुर:होली के दिन जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ला में हंगामा होने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बरारी थाने में पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई. अब यह मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है.

यह भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में हुए मौत मामले पर सियासत तेज, पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा

घटना के दिन से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार से मिलने पहुंचे और आवेदन सौंपा. आवेदन में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए भागलपुर सिटी एएसपी पूरण कुमार झा और बरारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह पर कार्रवाई की मांग की गई है.

डीआईजी खुद करें जांच
"डीआईजी से मिलने के लिए हम लोग पहुंचे थे. इस दौरान भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया भी मौजूद थी. एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. घटनास्थल पर डीआईजी को स्वयं जाकर जांच करने का अनुरोध किया है. पुलिस ने घटना वाले दिन महिलाओं और पुरुषों पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की. कई लोगों को जख्मी किया. इसलिए जरूरी है कि जांच निष्पक्ष हो. डीआईजी और एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगा और मामले में जो भी लोग शामिल होंगे उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी."- परवेज जमाल, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस

क्या है मामला
29 मार्च को रात करीब 10 बजे दो पक्षों के बीच मायागंज मोहल्ले में विवाद हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सिटी एएसपी पूरण कुमार झा और थाना अध्यक्ष बरारी प्रमोद कुमार साह के नेतृत्व में मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. इसी दौरान घर के बाहर खड़े सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार यादव को हिरासत में ले लिया.

थाना में पुलिसिया टॉर्चर के कारण संजय कुमार यादव को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद बरारी मोहल्ले में काफी बवाल मचा. भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने तत्काल थाना प्रभारी को सस्पेंड करते हुए न्यायिक जांच के लिए भागलपुर व्यवहार न्यायालय को पत्र लिखा. जांच प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें-भागलपुरः पुलिस कस्टडी में कर्मचारी की हुई मौत मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details