बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर अमित झा का शव बरामद, 38 दिन बाद नहर किनारे से मिला - Amit Jha Murder In Bhagalpur

भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद (Property Dealer Dead Body In Bhagalpur) किया गया है. वे पिछले कई दिनों से लापता थे. इस मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी. पढ़ें पूरी खबर...

q
q

By

Published : Dec 29, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 6:13 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर अमित झा का शव बरामद (Property Dealer Murder In Bhagalpur) किया गया है. जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमित झा पिछले 38 दिनों से लापता चल रहे थे. जिसके बाद आज सुबह उनका शव अठोरिया नहर किनारे से बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक प्रॉपर्टी डीलर अमित के शव को बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-पटना के बेऊर में गोलीबारी: प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 जख्मी

नहर किनारे मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव: दरअसल यह मामला जिले के शाहाबाद गांव का है. जहां बीते 21 नवंबर को प्रॉपर्टी डीलर अमित झा लापता हो गए थे. जिनका शव कुल 38 दिनों के बाद एक नहर के किनारे से बरामद हुआ है. इस मामले की छानबीन में जुटे डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने प्रॉपर्टी डीलर अमित झा के शव को कुल एक माह आठ दिन के बाद बाथ थाना स्थित नहर से बरामद किया है .

एसएसपी ने हत्या की पुष्टि की: बाथ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव निवासी दिलीप मंडल ने सुल्तानगंज के शाहाबाद गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार झा को बीते 21नवंबर को ही लापता कर दिया था. हालांकि चार दिन बाद ही भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने 26 नवंबर को प्रेस वार्ता कर प्रॉपर्टी डीलर अमित झा के हत्या की पुष्टि की थी. जिसके बाद स्पेशल टीम को गठित करने के बाद मृतक के शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा था. तभी से मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी दिलीप मंडल की गिरफ्तारी करने का प्रयास भी जारी था.

इस मामले में स्पेशल टीम ने दिलीप मंडल की गिरफ्तारी के निशानदेही पर पुलिस ने बाथ थाना क्षेत्र के अठोरिया नहर से मृतक का शव बरामद किया है. वहीं मौके पर मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की है. इधर सदर डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में अकबरनगर थाना पुलिस, सुलतानगंज थाना पुलिस, शाहकुंड थाना पुलिस ने नहर किनारे बोरे में बंद अमित के शव की बरामदगी की है. परिजनों ने मृतक के शव की पहचान उसके कपड़े से किया है. तभी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 6 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ी.. जीभ काटी

Last Updated : Dec 29, 2022, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details