बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: विवाहिता का शव बरामद, पति ने अपने पिता और भाइयों पर लगाया हत्या का आरोप - नवगछिया

परवत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में एक विवाहिता का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक महिला के पति का आरोप है कि उसके पिता और भाइयों ने यह हत्या की है.

bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Oct 8, 2020, 6:19 PM IST

भागलपुर (नवगछिया):जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में एक विवाहिता का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान गुड्डू मंडल की पत्नी 31 वर्षीय खुशबू देवी के रुप में की गई है. मृतक महिला के भाई का आरोप है कि हत्या महिला के ससुर और देवरों ने मिल कर की है.

महिला का शव उसके घर में ठाठ से लटका हुआ बरामद हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिये ऐसा किया है. मृतक महिला के भाई सबौर के ममलखा चांयचक निवासी रवि कुमार के लिखित बयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें महिला के ससुर घोलटी मंडल और दो देवरों पंकज मंडल, मोहित मंडल को नामजद किया गया है.

मृतक महिला के पति ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतक महिला के पति गुड्डू मंडल का कहना है कि दो दिन पहले उसकी पत्नी ने एक आम का पौधा लगाया था. जिसको लेकर उसके पिता घोलटी मंडल और उसके भाई पंकज मंडल और मोहित मंडल विवाद कर रहे थे. गुड्डू मंडल ने कहा कि उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ दूसरे घर में सो रही थी. जबकि वो दूसरे जगह में सो रहे थे. सुबह उनका बड़ा पुत्र संगम कुमार आया और घटना की पूरी जानकारी दी. जब गुड्डू मंडल दूसरे कमरे में गया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव छत से लटक रहा था और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

दोनों बेटों के सामने हुई थी घटना
मृतका के दो पुत्र संगम और शुभम है. संगम सात वर्ष का है जबकि शुभम चार वर्ष का है. दोनों का कहना है कि उसकी आंखों के सामने उसकी मां को बाबा और चाचा ने मिल कर मार डाला. दोनों बच्चों ने बताया कि रात को जब वे लोग सो रहे थे तो कमरे में बाबा और दोनों चाचा आए. सब मिलकर मम्मी का गला दबाने लगे. इसके बाद मम्मी के मुंह में कपड़ा डाल कर गले में रस्सी बांध दिया और छत से टांग दिया. पंकज और माहित चाचा ने रस्सी पकड़ी थी. वहीं बाबा मम्मी के गले में रस्सी डाल रहे थे. दोनों बच्चों ने कहा कि उन दोनों को चुप चाप सो जाने कहा गया. उन्होंने डराते हुए कहा कि शोर करोगे तो तुमको भी इसी तरह से मार कर टांग देंगे. दोनों बच्चों ने कहा कि वे लोग डर के मारे सो गए. घटना के बाद से दोनों बच्चे बुरी तरह से भयभीत हैं. वहीं परवत्ता थाने के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी अपने घर से फरार है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर चुकी है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details