भागलपुरः जिले में कोरोना के डर से लोगों की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. जहां दवा खरीदने गए एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोग कोरोना की आशंका से वहां से फरार हो गए. मामला एमपी द्विवेदी रोड स्थित आत्माराम मेडिकल हॉल का है. प्रशासन की लापरवाही से मृतक का शव कई घंटों तक दुकान के आगे पड़ा रहा.
सांस फूलने से मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर एक 50 साल का व्यक्ति दवा दुकान पर इनहेलर खरीदने गया था. भीड़ होने की वजह से दुकानदार को उसे इनहेलर देने में थोड़ी देर हो गई. जिसके बाद व्यक्ति दुकान की चौखट पर बैठ गया और सांस फूलने से उसकी मौत हो गई. जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.