बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगा कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम

सैंडिस कंपाउंड में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कोरोना योद्धाओं को इस अवसर पर मंच पर सम्मानित किया जाएगा. इस बार सैंडिस कंपाउंड में जिलाधिकारी सह प्रभारी आयुक्त प्रणव कुमार झंडोत्तोलन करेंगे.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Aug 14, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 8:48 PM IST

भागलपुर: जिले में कोरोना वायरस को लेकर इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इस कोरोना के कारण पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी. इस बार सैंडिस कंपाउंड में फैंसी मैच और टाउन हॉल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को मंच पर सम्मानित भी किया जाता था. उस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. इस बार मंच पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा.

काफी कम लोगों को किया गया आमंत्रित
एडीएम राजेश झा राजा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कोरोना के कारण इस बार शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य है. ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. मंच पर भी अतिथियों की संख्या को कम किया गया है. साथ ही इस बार बच्चे परेड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा बीएमपी और बिहार पुलिस के जवान परेड में हिस्सा लेते थे, उनकी संख्या घटाई गई है. दलित टोला में भी लोगों की भीड़ को कम किया गया है. वहां पर वृद्ध द्वारा झंडा फहराया जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कम लोगों को आमंत्रित किया गया है.

देखें रिपोर्ट

सैंडिस कंपाउंड में सुबह 9 बजे होगा झंडोत्तोलन
उन्होंने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कोरोना योद्धाओं को इस अवसर पर मंच पर सम्मानित किया जाएगा. इस बार सैंडिस कंपाउंड में जिलाधिकारी सह प्रभारी आयुक्त प्रणव कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. सैंडिस कंपाउंड में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन होगा. जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. लेकिन उनकी ओर से आने में असमर्थता जताई गई है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details