बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में जीआरपी इंस्पेक्टर की प्राइवेट कार को अपराधियों ने लगाई आग - भागलपुर जंक्शन के परिसर में कार को लगाई आग

भागलपुर स्टेशन परिसर स्थित वेस्ट कॉलोनी में अपराधियों ने देर रात जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की कार में आग लगा दी. आग की लपट इतनी तेज थी कि जीआरपी इंस्पेक्टर के घर को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया.

कार को लगाई आग
कार को लगाई आग

By

Published : Feb 20, 2021, 2:13 AM IST

भागलपुरः भागलपुर स्टेशन परिसर में अपराधियों ने देर रात जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की प्राइवेट कार में आग लगा दी. जिससे जीआरपी इंस्पेक्टर की नई कार जलकर पूरी तरह राख हो गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि जीआरपी इंस्पेक्टर के घर को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया. बता दें कि फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

राजकीय रेल पुलिस थाना

ये भी पढ़ें- मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द, आठ मार्च को होगी परीक्षा

घर के बाहर खड़ी थी कार
बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर स्थित वेस्ट कॉलोनी में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के सरकारी आवास के बाहर खड़ी उनकी कार को देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. उस समय जीआरपी थानेदार ड्यूटी पर थे. घर में सिर्फ उनकी पत्नी थी.

घटना के कारणों का नहीं चला पता
बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम आदमी के साथ-साथ अब पुलिस वाले भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ताजा वाकया भागलपुर के स्टेशन परिसर का है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details