भागलपुर:जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले में बुधवार की देर रात करीब 1 बजे अज्ञात अपराधियों ने दिवाल फांदकर चावल व्यवसायी अमित कुमार साह के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियार के बल पर लूटेरे लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए.
भागलपुर: चावल व्यवसायी के घर में घुसकर अपराधियों ने की लूटपाट - loot
जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले में बुधवार की देर रात करीब 1 बजे अज्ञात अपराधियों ने दिवाल फांदकर चावल व्यवसायी अमित कुमार साह के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार की सुबह मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. अमित कुमार साह पेशे से चावल व्यवसायी हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात चार अज्ञात अपराधी घर में घुसकर हथियार दिखाते हुए घर के लॉकर का चाबी मांगने लगे. नहीं देने पर अमित कुमार और उनके परिवार के साथ के साथ मारपीट करने लगे. अपराधी घर में रखे गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर और ढाई लाख रुपया कैश लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं भागने के क्रम में एक अपराधी का फोटो रहित पहचान पत्र और डायरी गिर गया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पहचान पत्र के आधार पर एक अपराधी की पहचान सुल्तानगंज प्रखंड के शिवनंदनपुर मोहल्ला निवासी सुभाष यादव के रुप में की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.