बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बेखौफ बदमाशों ने 3 जगह की गोलीबारी, 2 लोगों की मौत एक घायल - death

बीते 24 घंटों में अपराधियों ने तीन जगहों पर गोलीबारी की. इस घटना से लोग दहशत में हैं. हालांकि, पुलिस पहली घटना में दो अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है.

गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jul 15, 2019, 6:28 PM IST

भागलपुर: बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है. बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के अपनाए सभी हथकंडे विफल साबित हो रहे हैं. बीते 24 घंटों में बेखौफ अपराधियों ने तीन अलग-अलग जगहों पर जमकर गोलियां बरसाई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक के घायल होने की सूचना है.

बरारी थाना क्षेत्र का मामला
पहली घटना बरारी थाना क्षेत्र की है. यहां बाइक पार्किंग विवाद को लेकर बदमाशों ने गार्ड इंद्रजीत को गोला मार दी. जिसमें वह घायल हो गया. घटना के फौरन बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से पार्किंग एरिया में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

पेश है रिपोर्ट

तिलकामांझी क्षेत्र की घटना
दूसरी घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के पास की है. बीती रात पीएचडी कर्मचारी गौतम यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गौतम से अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. लोगों के मुताबिक मौतम पुलिस की मदद लिए बगैर मामले को सुलझाने की कोशिश में था. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका. रंगदारी नहीं देने की वजह से बदमाशों ने उसकी जान ले ली.

बबरगंज की घटना
तीसरी घटना बबरगंज थाना क्षेत्र की है. यहां बेखौफ अपराधियों ने छेड़खानी के विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि कुछ अपराधी लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे. तभी दिनेश ने उसे रोकने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में दिनेश की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
भागलपुर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहली घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. बाकी अन्य मामलों की पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details