बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक लाख रुपए भी बरामद - SP Sushant Kumar Saroj

अपराधी कई मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे घर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और कई जिंदा कारतूस, एक लाख रुपए से अधिक कैश समेत अन्य चीजें भी बरामद हुईं हैं.

s
s

By

Published : Nov 28, 2020, 8:36 PM IST

भागलपुरःपुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद से कुख्यात अपराधी मोहम्मद इम्तियाज को एक लोडेड देशी कट्टा और कई जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से अलग-अलग कंपनी के 12 एंड्राइड मोबाइल, 1 लैपटॉप, एक टैब और 1,10,000 रुपए भी बरामद हुए हैं. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

अपराधी के ऊपर अवैध हथियार, रंगदारी और लूट के करीब आधा दर्जन मामले मोजाहिदपुर थाने में दर्ज हैं. वह बीते कई वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे घर से सुबह करीब 6 बजे गिरफ्तार किया है.

अपराधी के पास से बरामद सामान

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों का वांछित अपराधी मोहम्मद इम्तियाज घर आया हुआ है. जिसके बाद सीनियर एसपी आशीष भारती के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में घर पर छापेमारी की गई. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस अपराधी की गिरफ्तारी से शहर में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details