युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाते लोग भागलपुर : बिहार के भागलपुर से नवगछिया में युवक पर छेड़खानी का आरोपलगा था. इसके बाद उसका सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया गया और खूंटे से बांधकर उसकी पिटाई की गई. साथ ही वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया. यह मामला खरीक थाना क्षेत्र के मिर्जाफरी की है. युवक की खूंटे से बांध कर पिटाई और आधा बाल मुंडवा कर पूरे मिर्जाफरी गांव में घुमाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया.
ये भी पढ़ें : पटना: पड़ोसी के घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ा, सिर मुंडवाकर घुमाया पूरा गांव
युवक पर लड़की भगाने का आरोप : इस वीडियो में युवक को गांव में घुमाने वाले लोग उस पर गांव की लड़की भगाने का आरोप लगा रहे हैं. बताया जाता है कि इस मामले में माफीनामा के चार माह बाद भी वह लड़कियों और महिलाओं से अश्लील हरकत करने लगा था. उसकी इसी हरकत से आक्रोशित ग्रामीणों ने उसके साथ यह सलूक किया. साथ ही आरोपी युवक शादीशुदा बताया जाता है और वह आइसक्रिम बेचने का काम करता है.
मामले की हो रही जांच :वहीं इस मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा वह घटना सही है. थाना प्रभारी ने खुद घटनास्थल पर जाकर मामले का सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह युवक कई लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ गांव से लेकर भागा था और अश्लील हरकत करने पर कई बार पकड़ा जा चुका है. फिर भी कानून को अपने हाथ में लेकर ग्रामीणों को ऐसा नहीं करना चाहिए.
"मामले की नजदीकी थाने को इसकी सूचना दी गई है. वहीं युवक के साथ चलने वाले युवक को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. अगर ग्रामीण मनचले युवक के विरोध में आवेदन देंगे तो उसे भी स्वीकार किया जाएगा." -सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया