बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में शादीशुदा महिला ने की आत्महत्या, पति-पत्नी के बीच विवाद बना कारण - विवाहिता ने की आत्महत्या

Bhagalpur Suicide Case: भागलपुर में एक महिला ने घरेलू विवाद में आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या की है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में महिला ने की आत्महत्या
भागलपुर में महिला ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 1:40 PM IST

भागलपुर:भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना से इलाके में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

मायके वालों को दी घटना की जानकारी: इधर घटना की जानकारी ससुराल वालों ने फोन के माध्यम से नवादा के नवगछिया स्थित मृतका के मायके वालों को दे दी है. मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. वे तुरंत ही भागलपुर के लिए रवाना हो गए.

पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद: मृतका की पहचान परवत्ति निवासी नंदन मंडल के पत्नी जूली देवी के रूप में की गई है. जूली देवी का पति नंदन मंडल मार्बल मिस्त्री का काम करता है. बताया गया कि दोनों की शादी 5 साल पहले की गई थी. दोनों के दो पुत्र भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था.

छानबीन में जुटी पुलिस:इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इधर घटना से दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आस-पास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक मृतका के मायके वाले ससुराल नहीं पहुंचे थे, जिनका इंतजार किया जा रहा है. मायके वालों के आने के बाद ही कुछ सपष्ट हो पाएगा.

पढ़ें:बिहार की छात्रा ने झारखंड में की आत्महत्या, नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details