भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में सड़क हादसे की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. सिर्फ पिछले 24 घंटे की बात करे तो जिले भर में आधा दर्जन सड़क हादसे के मामले सामने आए है. वहीं, शनिवार सुबह नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में एक और भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक्साइज विभाग की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त: मिली जानकारी के अनुसार, नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पथ पर बांका लौट रही एक्साइज विभाग की कार और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए. जबकि एक्साइज विभाग के कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि विभाग की गाड़ी एस्कॉर्ट कर वापस लौट रही थी.
बांका लौट रही थी विभाग की गाड़ी:घटना में एक्साइज विभाग में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत रोशन कुमार (28) को गंभीर चोटे आई है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग की गाड़ी दालकोला से शराब के टैंकर को एस्कॉर्ट करते हुए भागलपुर से होकर बांका लौट रही थी. तभी भागलपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी.