बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News : जमीन कारोबारी की गोली से भूनकर हत्या.. एक साथी घायल - ETV Bharat News

भागलपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने शख्स को गोलियों से छलनी कर दिया. कनपट्टी, सीने और पेट में बदमाशों ने कई गोलियां मारी. इसके साथ ही उसके सहयोगी को भी गोली मारकर घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 3:18 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में हत्या का मामला सामने आया है. यहां पुलिस जिला नवगछिया में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. अपराधियों की गोली से एक अन्य युवक घायल हो गया. मरने वाले युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र पप्पू यादव उर्फ पोकला यादव के रूप में की गई है. वहीं उसके सहयोगी ब्रह्मदेव सिंह के बेटे हेमनारायण सिंह गोली लगने से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

अपराधियों ने की गोलियों की बौछार : मिली जानकारी के अनुसार हरनाथचक में टावर के पास अपराधियों ने जमीन कारोबारी पोकला यादव पर गोलियों की बौछार कर दी. पोकला के कनपट्टी में तीन गोली लगी है. इसके अलावा उसके पेट और सीने में भी गोलियों के निशान थे. बताया जाता है कि अपने सहयोगी पोकला को बचाने आए हेमनारायण सिंह को भी बदमाशों ने गोलियों का निशाना बनाया. गोलीबारी में पोकला की मौके पर मौत हो गई.

मृतक का सहयोगी घायल : हेम नारायण उर्फ हेमी सिंह को भी अपराधियों ने जांघ में गोली मारी है. परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गए. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि गोलियों से छलनी करने के बाद जब अपराधी आश्वस्त हो गए की पप्पू की मौत हो गई है. तब वहां से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

एक व्यक्ति से पुलिस कर रही पूछताछ : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण , गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार अस्पताल पहुंच कर घटना का जानकारी ली. अनुमंडल अस्पताल से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वह घटना के समय मौके पर मौजूद था. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि अपराधियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है.

"एक व्यक्ति घायल है. हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है. पप्पू यादव जमीन खरीद फरोख्त का काम करता था. परिजन का कहना कि पूर्व में भी पप्पू यादव को झूठे केस में फंसाया गया था. मामले की जांच चल रही है"-दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details