बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News: इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन दे दो सगी बहनों को अपहरण, नवगछिया में मिली - इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन दे अपहरण

सुपाैल जिला भपटियाही थाना क्षेत्र में दो बहनें रील्स बना कर इंस्टग्राम एवं अन्य सोशल साइटों पर डालती थी. वह काफी फेमस हो गयी. इस बीच एक युवक ने दोनों बहनों को इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन देकर अपहरण कर लिया. फिर क्या हुआ, पढ़ें-पूरी खबर.

सुपौल से दो बहनों का अपहरण
सुपौल से दो बहनों का अपहरण

By

Published : Jul 5, 2023, 5:00 PM IST

भागलपुर: इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन देकर दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने आज बुधवार को नवगछिया थाना के पकरा गांव से दोनों अपहृता को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपित के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सुपौल पुलिस दोनों बहनों को व मुख्य आरोपित के भाई को अपने साथ लेकर गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur News: भागलपुर में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, घरेलू विवाद में दिया घटना को अंजाम

क्या है मामलाः सुपाैल जिला भपटियाही थाना क्षेत्र में दो बहनें रील्स बना कर इंस्टग्राम एवं अन्य सोशल साइटों पर डालती थी. इस दौरान वह काफी फेमस हो गयी. इस बीच एक युवक ने दोनों बहनों को इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन दिया. दोनों बहन उसके झांसे में आ गयी. उस युवक से दोनों बहन मोबाइल पर बराबर बात करती थी. 11 जून को उस युवक ने कथित रूप से दोनों बहनों का अपहरण कर लिया.

प्राथमिकी दर्ज करायीः अगले दिन सुबह घर के सभी लोग जगे, तो दोनों बहनों को घर में नहीं पाकर खोजबीन करने लगे. किंतु दोनों नहीं मिली. परिवार के लोग काफी परेशान थे. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने अंततः 15 जून को भपटियाही थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी. इनमें से बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. 14 जून को उसकी बिदागरी होने वाली थी.

डंप डाटा से मिला सुरागः दोनों बहनों के एक साथ अपहरण होने से पुलिस काफी दबाव में थी. परिजन दोनों बहनों को बरामद करने की मांग कर रहे थे. मोबाइल के डंप डाटा व लोकेशन के आधार पर पुलिस को सूचना मिली की दोनों बहनें नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा में है. सूचना के सत्यापन के लिए सुपौल पुलिस नवगछिया थाना पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकरा गांव में छापेमारी कर दोनों बहनों को बरामद कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details