बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी, घोड़े पर सवार होकर कुख्यात फरार

Encounter in Bhagalpur : बिहार के भागलपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए नवगछिया गई हुई थी. जैसे ही कुख्यात शबनम यादव को पुलिस ने सरेंडर करने को कहा पुलिस टीम पर फायरिंग होने लगी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. हालांकि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

नवगछिया में पुलिस टीम पर फायरिंग
नवगछिया में पुलिस टीम पर फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 9:04 PM IST

भागलपुर : बिहार के नवगछिया में कुख्यात अपराधी शबनम यादव की गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. नवगछिया पुलिस की टीम सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी शबनम यादव अपनी गैंग के साथ मधेपुरा सीमावर्ती बड़ी खाल दियारा इलाके में आया हुआ है. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची सरेंडर कहने को बोलते ही फयारिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की टीम को इस दौरान कामयाबी हाथ लगी है.

नवगछिया में पुलिस टीम पर फायरिंग : गोलीबारी के दौरान आरोपी कुख्यात शबनम यादव एवं उसके दूसरे साथी पुलिस को चकमा देकर घोड़े से फरार हो गए. इधर दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों से पिस्तौल, कारतूस बरामद किया गया है. आपको बता दें कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मी एवं थाना अध्यक्ष को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया. एसडीपीओ ओम प्रकाश अरुण के द्वारा गठित टीम के द्वारा दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई.

नवगछिया पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़: छापेमारी दल में शामिल नदी थाना अध्यक्ष मुकुंद मुरारी, झंडापुर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, बिहपुर थाना अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार, सूबेदार पासवान डीआईयू नवगछिया ने जब क्षेत्र में शबनम यादव के गिरोह को आत्म समर्पण करने को कहा तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर नवगछिया पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. वहीं मौके से गिरोह का मुख्य सरगना शबनम यादव, मुकेश यादव, पप्पू यादव एवं अन्य सदस्य घोड़े पर सवार होकर दियारा के जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.

दो आरोपी गिरफ्तार : नवगछिया पुलिस द्वारा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की पहचान विनय पटेल (38 वर्ष) एवं दिनेश मंडल (37 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों के पास से एक देशी पिस्तौल, छः जिंदा कारतूस एवं एक बिंदोलिया और एक कारतूस का खोखा मौके से बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों के माने तो दोनों अपराधी कुख्यात शबनम यादव गिरोह के सदस्य हैं.

''गिरफ्तार विनय पटेल का मधेपुरा जिले में आलमनगर क्षेत्र अंतर्गत करीब आधे दर्जन कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मी एवं थाना अध्यक्ष को नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया.''- सुशांत सरोज, एसपी, नवगछिया

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details