भागलपुर: भागलपुर से सुल्तानगंज से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस ने श्रावणी मेला में फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी दारोगा का नाम रोशन कुमार है. वह शेखपुरा जिले के सखोरसराय के सादिकपुर का रहने वाला है. दरअसल श्रावणी मेला को लेकर कांवारिया की भीड़ नियंत्रण करने के लिये जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे. जिस दारोगा की ड्यूटी चौक पर लगी थी.जब वह ड्यूटी करने पहुंचा तो रोशन नामक एक दारोगा ड्यूटी पर तैनात था. जब इसकी सूचना थाने को दी गी तो पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: फर्जी दारोगा बन वकील युवती से शादी रचाने पहुंचा टैक्सी ड्राइवर, जब पूछी गईं कानूनी धाराएं तो खुल गई पोल
भागलपुर में फर्जी दारोगा गिरफ्तार:वरीय पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि फर्जी दारोगा करीब 1 साल से विभिन्न चौक चौराहों और अन्य जिलों में ड्यूटी करता था और वसूली करता था. इसी बीच सुल्तानगंज में श्रावणी मेले में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी के शक होने पर उसे रोका गया और उससे पूछताछ की गई तो वह फर्जी पाया गया. पूछताछ में रोशन कुमार ने बताया कि वह पुलिस की तैयारी करीब 4 से 5 साल पूर्व करता था. जब घरेलू घर वालों का प्रेशर पड़ा तो पुलिस में भर्ती होने की झूठी खबर घरवालों को दी और फर्जी दारोगा बन शादी भी कर ली.