भागलपुर: बिहार में एक बार फिर से साइबर क्रिमिनल एक्टिव हो गए है. इन दिनों सोशल मीडिया के सहारे लोगों के साथ ठगी की जा रही है. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े ऑफर का ऐड देकर उसके साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा है. ताजा मामला भागलपुर के नवगछिया का है. जहां एक युवक के साथ 79 हजार का फ्राड किया गया. पीड़ित ने फिलहाल साइबर थाने में आवेदन देकर मामला की जानकारी दी है. साथ ही पुलिस से जल्द गिफ्तारी कर पैसे रिकवर करने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढे़- Cyber Criminals ने गुजरात के व्यवसायी से 10 लाख उड़ाए, सावधान इंडिया देख कर बनाया मास्टर प्लान
भागलपुर में सस्ता फोन देने के नाम पर ठगी: मिली जानकारी के अनुसार, नवगछिया के छोटी परवत्ता निवासी सुभाष कुमार के साथ यह फ्रॉड किया गया है. मामले को लेकर नवगछिया के साइबर थाना में पहंचे पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने सस्ते दर पर मोबाइल देने के नाम पर उनसे हजार रुपए की ठगी कर ली. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी. ठगों ने उसके अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर लिया था.
200 का टोकन मनी मांगा गया:वहीं, साइबर थाना के अधिकारियों ने बताया कि फेसबुक पर सस्ते दर पर मोबाइल लेने के लिए ऐड आया हुआ था जिस पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप लिंक खुल गया. इस पर एक मैसेज आया कि आपके मोबाइल लेना है तो ₹200 का टोकन मनी देना होगा .उसके बाद किसी न किसी बहाने से ट्रांजैक्शन करवाया गया जिसमें कुल 79087 रुपए की ठगी हो गई. अब तक मोबाइल या पैसा वापस नहीं मिला है. इसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना में आवेदन दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित की आर्थिक स्थिति कमजोर: बताया जा रहा कि पीड़ित की आर्थिक स्थिति कमजोर है. वह शहर में मकई बेचकर पैसे जमा कर रहा था. उसे अपनी बहन की शादी करानी थी, जिसके लिए वह पैसे जमा कर रहा था. ऐसे में इस घटना के बाद वह पूरी तरह से टूट गया है. उसे समझ ही नहीं आ रहा कि आगे क्या किया जाए.
नए-नए तरीकों अपना रहे साइबर ठग:वहीं इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को मुर्ख बनाकर उनसे फ्रॉड कर लेते हैं. हमें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए जब तक कि हम उसे लिंक के बारे में पूरी जानकारी ना ले ले. अगर किसी लिंक के बारे में नहीं जान रहे हैं तो मोबाइल के जो अच्छी जानकार है उनसे संपर्क करें.
अनजान लिंक पर क्लिक न करें: वहीं इस फ्रॉड केस मामले में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर थाना के थानाप्रभारी को इसकी जांच करने को कहा गया है. आम जनता से उन्होंने अनुरोध किया है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें अगर किसी भी अनजान लिंक या फ्रॉड केस में फंस चुके हैं. तो वह जल्द से जल्द साइबर थाना में संपर्क करें.