भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार भागलपुरःबिहार के भागलपुर में कुख्यात अपराधी मंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार (Mantu Yadav arrested in Bhagalpur) किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर में की. मंटू यादव तिलकपुर गांव का ही रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने की. मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि मंटू यादव जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था.
यह भी पढ़ेंःBhagalpur News: स्मार्ट हुई भागलपुर पुलिस, 'लोकस एप' से करेगी क्राइम कंट्रोल
भागलपुर में मंटू यादव गिरफ्तारः पुलिस ने मंटू यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके ऊपर हत्या, आर्म्स, रंगदारी, जमीन कब्जा सहित कई मामले दर्ज हैं. मंटू यादव भागलपुर के अलावा अलग-अलग जिले के इलाकों में रंगदारी जैसी घटना को अंजाम दिया करता था. बताया जा रहा है कि जबरन जमीन कब्जा करने में यह माहिर था. पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
"सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार के द्वारा सूचना दी गई थी कि तिलकपुर गांव में टॉप टेन में शामिल अपराधी मंटू यादव रह रहा है. हमने टीम का गठन किया और चिह्नित जगह पर भेजकर घेराबंदी कर मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके ऊपर हत्या, आर्म्स, रंगदारी, जमीन कब्जा सहित कई मामले दर्ज हैं."- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर
हत्या सहित कई मामलों में था फरारः मंटू यादव के खिलाफ हत्या का एक, हत्या का प्रयास करने के 6, अपहरण का 2 और आर्म्स के 4, रंगदारी के 2, चोरी के 2 सहित मारपीट के 1 मामले दर्ज हैं. सुल्तानगंज थाना की पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन बार-बार अपना ठिकाना बदला लेता था. जिस कारण से पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था.