बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Bhagalpur : जान से मारने की नीयत से चलाई गोली, पुलिस ने मौके से दबोचा - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के भागलपुर में जान मारने की नीयत से एक परिवार के सदस्यों पर एक बदमाश किस्म के युवक ने गोलियां (firing in bhagalpur) बरसा दी . गनीमत रही की एक भी गोली किसी को नहीं लगी. गोलीबारी की इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया और इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में गोलीबारी
भागलपुर में गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 5:36 PM IST

भागलपुर:भागलपुर में गोलीबारीकी घटना से जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसमसपुर गांव शनिवार को दहल उठा. बताया जाता है कि रास्ते के विवाद को लेकर एक आपराधिक प्रवृति के युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार के ऊपर फायरिंग कर दी. एक के बाद एक युवक ने चार राउंड गोली चलाई, जो भी सामने आ रहा था, वह उस पर गोली चला दे रहा था. इस घटना में तीन लोग बाल-बाल बचे.

ये भी पढ़ें : Bhagalpur News : नवगछिया में मजाक-मजाक में लगी गोली.. चार नाबालिग से हो रही पूछताछ

जान से मारने की नीयत से चलाई चार गोली : गोली चलाने वाले अपराधी का नाम वीरेंद्र मंडल उर्फ हैगा है. वह अपने ननिहाल सरमसपुर में रहता है, जबकि उसका घर नाथनगर थाना क्षेत्र के रमतुल्लाहपुर है. पीड़ित परिवार के विनोद मंडल ने बताया कि आरोपी हैगा मेरे घर से सामने से हमेशा पी-खाकर गाली गलौज करते हुए गुजरता है. इसी बात को लेकर मेरे भतीजे ने उसे कुछ कहा तो वह उससे उलझ गया. इसके बाद वह अपने घर से रिवाल्वर लेकर पहुंच गया.

"रिवाल्वर लेकर पहले मेरे भतीजे पर गोली चलाया. मैं भी वहां खड़ा था, तो मेरे ऊपर भी फायर कर दिया. फिर मेरा भाई आया तो उस पर भी गोली चला दिया. उसने कुल चार राउंड गोली चलाई. जिसमें से दो मिसफायर हो गया और दो गोली से हमलोग इधर-उधर छिपकर बचे".-विनोद मंडल, पीड़ित

गोलीबारी का वीडियो भी मौजूद :विनोद ने बताया कि इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया है. वैसे मामला रास्ता विवाद का सामने आ रहा है. वैसे इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोदीपुर थाना की पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. वहीं पीड़ित परिवार ने भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में जुट गया है.

"सूचना मिला गोली वाली की घटना हुई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए लोदीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधी को अपने हिरासत में ले लिया है. आरोपी पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है."- आरके झा, थानाध्यक्ष, लोदीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details