भागलपुर:भागलपुर में गोलीबारीकी घटना से जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसमसपुर गांव शनिवार को दहल उठा. बताया जाता है कि रास्ते के विवाद को लेकर एक आपराधिक प्रवृति के युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार के ऊपर फायरिंग कर दी. एक के बाद एक युवक ने चार राउंड गोली चलाई, जो भी सामने आ रहा था, वह उस पर गोली चला दे रहा था. इस घटना में तीन लोग बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News : नवगछिया में मजाक-मजाक में लगी गोली.. चार नाबालिग से हो रही पूछताछ
जान से मारने की नीयत से चलाई चार गोली : गोली चलाने वाले अपराधी का नाम वीरेंद्र मंडल उर्फ हैगा है. वह अपने ननिहाल सरमसपुर में रहता है, जबकि उसका घर नाथनगर थाना क्षेत्र के रमतुल्लाहपुर है. पीड़ित परिवार के विनोद मंडल ने बताया कि आरोपी हैगा मेरे घर से सामने से हमेशा पी-खाकर गाली गलौज करते हुए गुजरता है. इसी बात को लेकर मेरे भतीजे ने उसे कुछ कहा तो वह उससे उलझ गया. इसके बाद वह अपने घर से रिवाल्वर लेकर पहुंच गया.