भागलपुर:जिले से अक्सर बम विस्फोट की घटनाएं सामने आती हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ी घटना सामने आई है. बम ब्लास्ट में दो बच्चों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?
धमाके से दहला भागलपुर: बम ब्लास्ट की घटना नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में हुई है. ब्लास्ट एक बगीचे में हुई है. इस धमाके की चपेट में आकर दो मासूम घायल हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार कुछ बच्चे बगीचे में खेल रहे थे तभी धमाके की आवाज सुनाई दी. बच्चों की दादी ने पूरी घटना का आंखों देखा हाल बताया है.
"दो बच्चे घायल हो गए हैं. बालवीर और यीशु घायल हो गए हैं. एक लड़का और एक लड़की है. क्या हुआ कैसे हुआ बच्चे ही बता सकते हैं लेकिन कुछ भी कहने की स्थिति में दोनों नहीं है".- घायल बच्चों की दादी
बगीचे में रखी पोटली को उठाते ही हुआ धमाका: मनोहरपुर के नीसंवय पंचायत में बगीचे में दो बच्चे बालवीर (12 वर्ष )और यीशु (8 वर्ष ) आम चुनने गए थे. उसी दौरान बच्चों ने रस्सी से बंधी हुई पोटली को उठा लिया. पोटली उठाते ही जोरदार धमाका हुआ. बालवीर का एक पैर बम से बुरी तरह घायल हो गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर से ही सुनाई दी. जिसके बाद आनन-फानन में लोग भागते हुए बगीचे की ओर पहुंचे. धमाका कैसे हुआ, किसी को कोई जानकारी नहीं है.
"धमाके की आवाज काफी तेज थी. दूर से ही हमें आवाज सुनाई दी. बगीचे में बच्चे खेल रहे थे,वहीं पर धमाका हुआ है."- प्रत्यक्षदर्शी
"बच्चों को गोपाल डॉक्टर के पास लेकर गए तो उन्होंने रेफर कर दिया फिर पीएचसी लेकर आए. बगीचे में बच्चे आम चुनने गए थे लेकिन गलती से बम उठा लिया. बम बगीचे में ही रखा था."- मनीष कुमार, ग्रामीण
पहले भी दहल चुका है भागलपुर:भागलपुर में विस्फोट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार धमाकों ने भागलपुर को हिलाकर रख दिया था. 11 दिसंबर 2011 को भी नाथनगर में बम ब्लास्ट हुआ था. इससे पहले भी नाथनगर में ही जमालपुर रेल खंड के रेलवे ट्रैक पर बम ब्लास्ट की वारदात हो चुकी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी.