बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुनिया देखने निकली है यह खूबसूरत जोड़ी, बोली- Google की जानकारी से ज्यादा सुंदर है भारत - bhagalpur

रूसी युवा जोड़ा आंद्रे और एलीना चीन, वियतनाम, लाओस, थाइलैंड, म्यांमार होते हुए भारत के भागलपुर शहर पहुंचे हैं.

आंद्रे और एलीना

By

Published : Feb 7, 2019, 10:50 PM IST

Updated : Feb 9, 2019, 2:09 AM IST

भागलपुर: बिहार की धरती पर विशेषताओं का संगम किसी से अछूता नहीं है. हर साल इस धरती को देखने और यहां की मिठास के लिए सैलानी खिंचे चले आते हैं. ऐसा ही एक जोड़ा इस बार रुस से भागलपुर पहुंचा है. खास बात यह है कि यह जोड़ा पूरे बिहार में पैदल चलकर और लोगों से लिफ्ट मांगकर बिहार को महसूस कर रहा है.

रूसी युवा जोड़ा आंद्रे और एलीना चीन, वियतनाम, लाओस, थाइलैंड, म्यांमार होते हुए भारत के भागलपुर शहर पहुंचे हैं. आंद्रे और एलीना की उम्र 21 साल है. यह जोड़ा लगभग चार महीने पहले अपने शहर टुली से चला है.

एलीना, विदेशी सैलानी

पेशे से आंद्रे और एलीना फार्मासिस्ट हैं, इन दोनों सैलानियों की मानें तो बिहार बहुत खुबसूरत है. उन्होंने कहा कि भारत के बारे में जो जानकारी गुगल पर है वह सही नहीं है. गुगल पर भारत में भूख और गरीबी जैसी चीजें बताई गई हैं, लेकिन भारत काफी समृद्ध है, और यहां के लोग अतिथि देवो भव: पर यकीन करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी इज गुड बट ब्लादिमिर पुतिन इज इमोर्टल.

Last Updated : Feb 9, 2019, 2:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details