भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव में प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा शनिवार शहर के दीप नगर स्थित जिला कांग्रेस भवन में शहर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीधा संवाद किया. इस दौरान कार्यकर्ता से विधायक ने सुझाव लिया और उस पर काम करने की भी बात कही है.
कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद, चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, वोट के लिेए मतादाताओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है.
चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद
कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद से पहले यूपी के हाथरस जिले के मनीषा कुमारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म जिसके बाद हुई मौत पर दुख जताते हुए उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं को लड़ना है. उनकी मेहनत से ही मुझे दोबारा जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं और पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता का काम किया है और उन्हें सम्मान दिलाया है.
जनता की सुविधा को लेकर किया काम
कांग्रेस विधायक ने कहा कि उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में आम जनता की सुविधा को देखते हुए हमने काम किया है. बाकी बचे काम को इस बार पूरा किया जाएगा. विपक्ष में रहने के कारण बहुत सारे काम अधूरे रह गए हैं. लेकिन इस बार पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया गया है. उनसे चुनाव जीतने को लेकर मंत्रणा की गई है. कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अभय आनंद, शोएब अंसारी, मिंटू कुरेशी, अभिषेक चौबे, आशुतोष कुमार राय और माशूक खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.