बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रधानमंत्री के दौरा से पहले कांग्रेस नेता ने पीएम पर दागे 20 सवाल - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे से पहले कांग्रेस नेता बिपिन बिहारी ने प्रेसवार्ता कर पीएम से 20 सवाल किए. उन्होंने पीएम के 2014 मेनिफेस्टो पर कहा कि पिछले मेनिफेस्टो के अनुसार एक भी काम नहीं हुआ है.

बिपिन बिहारी,कांग्रेस नेता

By

Published : Apr 11, 2019, 3:06 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 5:38 AM IST

भागलपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां बढ़ती जा रही है. कोई भी नेता आरोप-प्रत्यारोप से अछूते नहीं है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर का दौरा करेंगे. इस बाबत कांग्रेस नेता ने प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री पर सवालों की बौछार कर बैठे.

दरअसल प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर बिहार प्रदेश के कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य बिपिन बिहारी ने प्रेसवार्ता की. इस दरमियान वे मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री पर 20 सवाल किए.

बिपिन बिहारी,कांग्रेस नेता

2014 चुनाव के मेनिफेस्टो पर किया सवाल
नेता बिपिन बिहारी ने प्रधानमंत्री के 2014 चुनाव के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जो पिछला मेनिफेस्टो में लिखा था, उसका एक हिस्सा भी काम पूरा नहीं हुआ है. बिपिन ने मेनिफेस्टो के मुताबिक 2 करोड़ युवाओं की नौकरी पर सवाल किया. वहीं काला धन पर कहा कि न तो एसआईटी टीम का गठन हुआ और न ही काला धन वापस आया.

पीएम से मांगा जवाब
कांग्रेस नेता यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने की बात कही गई थी, जो आजतक नहीं हुआ है. उज्जवला योजना के तहत गैस घर-घर तक पहुंच तो गया लेकिन इससे गैस की खपत कम नहीं हुई. उन्होंने प्रधानमंत्री पर कई और आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए.

Last Updated : Apr 11, 2019, 5:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details