बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू को बेल मिलने से जनता में उत्साह, एक बार फिर से बिहार को नई दिशा देंगे RJD सुप्रीमो- कांग्रेस - कांग्रेस की प्रतिक्रिया

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा लालू के जेल से बाहर आने से बिहार की राजनीतिक में परिवर्तन आएगा.

congress statement on lalu yadav bail
congress statement on lalu yadav bail

By

Published : Apr 17, 2021, 2:10 PM IST

भागलपुर:राजद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. हो भी क्यों न उनके नेता लालू यादवको जमानत जो मिल गई है. ऐसे में अब राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर भी चल पड़ा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा से बातचीत की है. बातचीत के दौरान अजीत शर्मा ने कहा कि लालू के जेल से बाहर आने से बिहार की राजनीतिक में जबरदस्त बदलाव होने जा रहा है.

लालू की बेल पर कॉग्रेस की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें-अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत

'बिहार में होगा बदलाव'
कॉग्रेस का मानना है कि लालू यादव के जेल से बाहर आने से महागठबंधन मजबूत होगा. जिस तरह से बेरोजगारी और इस महामारी के दौर में सरकार फेल हुई है. ऐसे में लालू के आ जाने से अब वे मजबूती से अपनी बात को जनता के बीच रखेंगे. लालू प्रसाद को जमानत मिल जाने से महागठबंधन के सभी नेता खुश हैं.

'केंद्र के इशारे पर सीबीआई ने लालू को जेल में बंद कर रखा था. सीबीआई, कोर्ट में दलील दे रही थी कि 7 साल की सजा पूरी होने के बाद जेल से लालू बाहर निकल सकते हैं ,लेकिन उसकी दलील को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.'- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधायक दल
'कोर्ट के फैसले का सम्मान'
अजीत शर्मा ने कहा 'सीबीआई जानबूझकर लालू को फंसाकर जेल में रखना चाह रही थी, लेकिन हाईकोर्ट ने निर्णय दिया है. जिसका हम सम्मान करते हैं. लालू यादव बिहार कि राजनीतिक के चाणक्य कहे जाते हैं. लालू यादव के बाहर आने से बिहार के तमाम लोग खुशी से झूम उठे हैं. उनके चाहने वाले आज खुशियां मना रहे हैं. वहीं राजनीतिक में भी अब काफी बदलाव होने वाला है.

'कई ऐसे विधायक हैं जो महागठबंधन से नहीं है, वह भी लालू यादव के आने से खुश हैं. उनके भी फोन आ रहे हैं, सभी बधाई दे रहे हैं.'- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details