भागलपुर:बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और बिहार चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर में बैठक की. जिसमें उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपनी पार्टी को मजबूत करने की बात कही.
वीरेंद्र सिंह राठौर का CM नीतीश पर हमला, बोले- सरकार के एजेंडे से गायब है विकास - कांग्रेस ऑन बिहार सरकार
कांग्रेस चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने भागलपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने सरकार पर जमकर हमला किया और बताया कि अभी के समय में बिहार सरकार के एजेंडे से विकास गायब है. राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है.
'नीतीश सरकार ने नहीं किया बिहार का विकास'
कांग्रेस चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार की स्थिति को चौपट कर दिया है. आम जनता और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. शिक्षा या स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ रहा है. लोगों के इलाज के लिए बेड नहीं है. मरीजों को काफी ज्यादा तकलीफें हो रही है.
'बिहार सरकार के एजेंडे से विकास बाहर'
इसके अलावा वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पिछले 5 साल में बिहार सरकार के एजेंडे से विकास पूरी तरह से गायब हो चुका है. आम लोगों को सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है. इसीलिए विकास के एजेंडे को लेकर हम लोगों के बीच में जाएंगे और लोगों से वोट की अपील करेंगे. इस बैठक में भागलपुर जिले के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ बांका जिले के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.