भागलपुर: जिले के समाहरणालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भागलपुर इकाई और बिहार राज्य किसान महासभा ने संयुक्त रूप से सुखाड़, बाढ़ और भूमिहिनों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और सरकार पर किसानों के शोषण का भी अरोप लगाया.
समय पर नहीं मिलती डीजल अनुदान
कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि हम लोग समाहरणालय परिसर में जिला अधिकारी के सामने बाढ़ ,सुखाड़ ,भूमिहीन और जनता की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इसके अलावा किसान को समय पर डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिली है.