भागलपुर:जिले के सबौर थाना क्षेत्र में सबौर जमशी रोड पर लाल मटिया पुल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान बरारी थाना क्षेत्र के दीपक कुमार यादव के रूप में हुई. हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की है. हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने भागलपुर पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया और रास्ते में आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट भी की.
बता दें कि हत्या से आक्रोशित परिजनों ने मनाली चौक से तिलकामांझी जाने वाले रास्ते को रोक कर आने-जाने वाले गाड़ियों में तोड़फोड़ की. ड्राइवरों के साथ भी मारपीट की. परिजनों का आरोप है कि दीपक की हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है.
बरारी थानाध्यक्ष पर आरोप
मृतक के मामा सदानंद यादव ने बताया कि 2 महीने पहले हत्या की आशंका को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और जान की सुरक्षा को लेकर दीपक और उसके परिजनों ने भागलपुर रेंज के डीआईजी से मिलकर आवेदन दिया था. जिसकी जांच की जिम्मेदारी बरारी थाना को सौंपी गई. वहीं, मृतक के भाई संतोष यादव ने बताया कि डीआईजी से मिलकर जिस अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी, वह अपराधी बरारी थानाध्यक्ष के साथ मिलकर थाने में बैठकर खाता-पीता था. उसे गिरफ्तार नहीं किये जाने के कारण उसने मेरे भाई की हत्या कर उसे सबौर में फेंक दिया गया.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
हंगामे की सूचना के बाद मौके पर सिटी डीएसपी, विधि व्यवस्था डीएसपी और सिटी एसपी सहित दर्जनों थाने की पुलिस पहुंची. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. इसमें 3 थानाध्यक्षों की एक टीम बनाई गई है. मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता की राशि दी जाएगी. मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजनों का हंगामा शांत हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.