बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाणिज्य कर विभाग ने दिया मौका, आज शाम 5 बजे तक बकाया राशि जमा करने पर 90% की छूट - State Tax Commissioner Satyendra Kumar Singh

वाणिज्य कर विभाग पुराने अधीन नियमों के अधीन रजिस्टर्ड व्यवसायों के विवादों को समाप्त करने के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना शुरू कर रही है. इसके लिए जिले में तीनों स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा.

भागलपुर वाणिज्य कर विभाग
वन टाइम सेटलमेंट की शुरुआत

By

Published : Jan 16, 2021, 9:02 AM IST

भागलपुर: वाणिज्य कर विभाग पुराने अधीन नियमों के अधीन रजिस्टर्ड व्यवसायों के विवादों को समाप्त करने के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना शुरू कर रही है. इसके तहत व्यापारी विशेष छूट के साथ अपने पुराने बकाए का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए शनिवार को शिविर लगाया जाएगा. यह बात राज्य कर अपर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका

90 प्रतिशत छूट के साथ कर सकते हैं बकाया राशि जमा

सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जिन व्यापारियों का जुर्माना या फिर ब्याज संबंधी पुराना बकाया है. वह 90% छूट के साथ बकाए का महज 10% ब्याज के साथ मूलधन जमा कर अपना पुराना बकाया समाप्त कर सकते हैं. राज्य कर अपर आयुक्त ने कहा कि जिनका अन्य प्रकार का बकाया होगा, उन्हें कुल बकाया का 35% जमा कर अपने बकाया का समाधान कर सकेंगे. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन टाइम सेटेलमेंट योजना का लाभ देने के लिए वाणिज्य कर भागलपुर प्रमंडल द्वारा भागलपुर अंचल, जमुई, लखीसराय और मुंगेर में ओटीएस शिविर का आयोजन करेगा. शिविर का आयोजन शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:जल्द ही कोर्ट में लौटेंगी बैडमिंटन सनसनी ज्वाला गुट्टा, कहा- थोड़े दिनों का लिया है ब्रेक

'वन टाइम सेटेलमेंट योजना के तहत भागलपुर में तीनों स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा. अंचल कार्यालय, चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय और खलीफाबाग चौक पर ओटीएस शिविर का आयोजन किया जाएगा'.-सत्येंद्र कुमार सिंह, राज्यकर अपर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details