बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के नाम पर क्लब का हुआ उद्घाटन - club inaugurated in the name of international player

भागलपुर जिले के नवगछिया कचहरी ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के नाम पर एक क्लब का उद्घाटन किया गया. इस क्लब में नवगछिया के लोगों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी.

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के नाम पर क्लब का हुआ उद्घाटन.

By

Published : Jul 2, 2020, 9:54 PM IST

भागलपुर: नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया. फाइटर फिटनेस क्लब का संचालक अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेस के प्रति जागरूक हैं, लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और वजन कम करने के मामूली तरीके के बारे में पता नहीं है.

जानकारी के अभाव में लोग हो जाते हैं चोटिल

जेम्स फाइटर ने कहा कि लोग मेहनत के बावजूद फिट नहीं हो पाते हैं. कभी-कभी जानकारी के अभाव में लोग चोटिल भी हो जा रहे हैं. ऐसे में एक फिटनेस एक्सपर्ट के सानिध्य में व्यायाम करना लोगों के लिए ज्यादा लाभप्रद होगा. जेम्स ने कहा कि बुजुर्गों के लिए क्लब में खास व्यवस्था है.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के नाम पर क्लब का हुआ उद्घाटन.

नवगछिया के लोगों के लिए सभी सुविधाएं हैं निशुल्क

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर का कहना है कि नवगछिया के लोगों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क हैं. फाइटर फिटनेस क्लब के पीआर गौतम कुमार यादव ने कहा कि उम्मीद है. नवगछिया के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस क्लब का फायदा लेंगे. मौके पर डॉक्टर राजू सिंह, बबीता कुमारी, मोहम्मद नाजिम, गौतम यादव, शिवम यादव, अंकित कुमार, सुशांत, सहित आदि अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details