भागलपुर:नाथनगर ललमटिया थाना क्षेत्र के जवाहर सिनेमा हॉल में भारत फिल्म देखने आए दर्शकों के बीच सीट को लेकर मारपीट हो गई. दर्शकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सिनेमा हॉल में उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. इस तोड़फोड़ मे सिनेमा हॉल का एक कर्मी और कई दर्शक घायल हो गए.
बिहार: BHARAT फिल्म देखने आए सलमान के फैन्स के बीच मारपीट, कई घायल - भारत फिल्म
सलमान खान की फिल्म भारत को देखने आए दर्शकों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में एक कर्मी सहित कई लोग घायल हो गए.
सीट को लेकर हुआ विवाद
फिल्म के इंटरवल के वक्त सीट को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने सिनेमा हॉल में रखे 300 से अधिक कुर्सियों सहित सिनेमा हॉले के दरवाजे को भी तोड़ दिया. इस दौरान सिनेमा हॉल के सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे.
पुलिस ने कराया मामला शांत
इधर, घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी बबलू कुमार अपने दलबल के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दर्शक शांत नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिनेमा हॉल को बंद कराया. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. घटना के बाद सिनेमा हॉल के दोनों मुख्य गेट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.