भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के भवानीपुरओपी थाना क्षेत्र के बलहा गांव में छह वर्षीय बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत (Child Died In Bhagalpur) हो गई. मृतक बच्ची बलहा गांव में अपने नानी के यहां रह रही थी. बच्ची लक्ष्मी कुमारी गांव के ही समीप एक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. मृतक लक्ष्मी कुमारी के नाना गणेश यादव ने बताया कि इसका घर अररिया है. इनके पिता मनोज यादव को एक पुत्र और दो पुत्रियां है. जिसमें एक छह वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी की डूबने से मौत हो गई है.परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें :खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, उद्योग विभाग के अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत
बच्ची घर से बाहर खेलने निकली थी :जानकारी के अनुसार लक्ष्मी कुमारी घर से बाहर खेलने निकली थी. इसी बीच खेलने के क्रम में लक्ष्मी पानी भरे गड्ढे में डूब गयी. वहीं, घण्टों बीत जाने के बाद जब बच्ची बाहर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पड़ोस के लोगों ने गड्ढे में एक बच्ची के डूबने की जानकारी दी. इसके बाद पड़ोसी के सहयोग से बच्चे को निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. इस घटना से मृतका के पिता मनोज और उनके नाना गणेश सहित पूरे परिवार मातम और सदमे में हैं. मौके पर भवानीपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया.
"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है. मृतिका के परिवार को सरकार के नियमानुसार जो भी मुआवजा लाभ मिलेगा उसे दे दिया जाएगा."-अजय कुमार सरकार, सीओ, नारायणपुर