भागलपुर: बाराहाट-बांका के बीच होली से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलने की उम्मीद की जा रही है. इस रेल खंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद मंगलवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त ने इलेक्ट्रिक इंजन के साथ 22 कोच के ट्रेन के साथ विद्युतीकरण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के एक सप्ताह बाद भागलपुर-बाराहाट-बांका के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण
भागलपुरवासियों को हावड़ा के लिए अल्टरनेटिव रूट
इस रूट में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलने के बाद भागलपुर जिले वासियों को हावड़ा के लिए एक और अल्टरनेटिव रूट मिल जाएगा. इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से पहले मेमू ट्रेन चलाई जाएगी. जिसके बाद अन्य ट्रेनों के चलने की संभावना है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम यतेंद्र कुमार मौजूद थे. होली से पहले इस रूट पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी. इस रूट पर इंटरसिटी के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों के चलने की भी संभावना है.