भागलपुर: जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर व्यावसायिक गणेश पूजा समिति ने गणेश की भव्य प्रतिमा को स्थापित किया है. जिसे देखने हजारों की संख्या में भक्त आए और पूजा- अर्चना की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया.
व्यावसायिक गणेश पूजा समिति की ओर से गणेश पूजा का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनइस कार्यक्रम की शुरूआत पूजा समिति के अध्यक्ष अनुकांत सिंह और सचिव सौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक और सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इस प्रतियोगिता में भागलपुर, बांका, मुंगेर के अलावा झारखंड के 60 बच्चों ने भाग लिया.
सुंदर नृत्य किया प्रस्तुत विजेता प्रतिभागी होते हैं पुरस्कृत इस कार्यक्रम के बारे में समिति अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र और दूसरे शहरों में धूमधाम से होनी वाली गणेश पूजा अब गांव में भी मनाई जाने लगी है. व्यावसायिक गणेश पूजा समिति ने भव्य सांस्कृतिक और नृत्य प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन कराया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें बच्चे अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर पाते हैं. प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाता है. बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा